चतरा, दिसम्बर 28 -- चतरा संवाददाता सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सबानो पंचायत के गोवा कला गांव में आज उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुराने कौशल विकास केंद्र की आवश्यक मरम्मत एवं रंग-रोगन कार्य पूर्ण कराने के उपरांत उक्त स्थल पर दाल मिल प्रसंस्करण इकाई एवं सरसों तेल मिल की स्थापना सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने बताया कि प्रस्तावित दाल मिल एवं सरसों तेल मिल का संचालन (जेएसएलपीएस) से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों द्वारा किया जाएगा। इससे ग्रामीण महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण कराने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सि...