नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- उत्तरी गोवा में आग से तबाह हुए नाइटक्लब वाली जमीन के मूल मालिक प्रदीप घड़ी आमोनकर ने शुक्रवार को दावा किया कि कुछ बड़े लोगों ने नाइटक्लब के आरोपियों में से एक सुरिंदर कुमार खोसला को ब्रिटेन भागने दिया। आमोनकर ने कहा कि छह दिसंबर को अरपोरा गांव में बर्च बाय रोमियो लेन क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद कुछ बड़े लोग ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला को बचा रहे हैं। आमोनकर खोसला से जमीन वापस लेने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आमोनकर ने दावा किया कि गांव पंचायत द्वारा क्लब को ध्वस्त करने का आदेश खोसला के नाम पर था। क्लब के खिलाफ दायर सभी शिकायतों में खोसला का नाम था। वह मुख्य आरोपी है। मुख्य आरोपी होने के बावजूद खोसला देश से भागने में कामयाब रहा क्योंकि कुछ बड़े लोग उसे बचा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा क...