मथुरा, दिसम्बर 28 -- गोवर्धन रेलवे स्टेशन के शौचालय में युवक का शव पड़ा मिला है। युवक अलवर से गोवर्धन की परिक्रमा करने आया था। मृतक के पिता ने ठंड से मौत होना बताया है। गोवर्धन रेलवे स्टेशन के शौचालय में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना डिप्टी एसएस के माध्यम से शनिवार की सुबह जीआरपी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह को मिली। उन्होंने थाने पर तैनात उप निरीक्षक दुष्यंत कुमार सिंह को तत्काल मौके पर भेजा। उप निरीक्षक ने शव को शौचालय से बाहर निकलवा कर उसके कपड़ों व सामान की तलाशी ली। मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान सुभाष चंद्र पुत्र उमाशंकर निवासी 3 के 386 शिवाजी पार्क अलवर के रूप में हो गई। जीआरपी ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक के पिता उमाशंकर जीआरपी थाने पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान अपने सबसे छोटे बेटे के ...