हाथरस, दिसम्बर 30 -- सादाबाद। आगरा रोड स्थित नगर पंचायत की अस्थायी गौशाला श्यामा उपवन में गोवंश संरक्षण के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यहां करीब 60 मीटर लंबा टीनशेड का निर्माण कराया जाना शुरू कर दिया गया है, जिससे गौशाला में संरक्षित गोवंश को सर्दी, गर्मी और बारिश से सुरक्षित रखा जा सकेगा। टीनशेड निर्माण के बाद सांड और गायों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे विशेषकर गायों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी और उन्हें बेहतर वातावरण मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि राधारमन अग्रवाल ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...