उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव। गोवंश पकड़ने गए कर्मियों के साथ मंगलवार रात मारपीट हुई। कैटल- कैचल तोड़ा गया। सूचना ईओ को मिली तो कोतवाली पहुँचे। उन्होंने कर्मियों से प्रार्थना पत्र दिलाया और मुकदमा लिखने के आदेश दिए। हालांकि, बुधवार रात तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। कोतवाल ने बताया कि जांच चल रही है, कार्यवाई की जाएगी। असल मे उन्नाव शहर में आवारा गौवंशो को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गांधी नगर, कब्बाखेड़ा, सिविल लाइंस, गदनखेड़ा इलाके में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू है। मंगलवार रात इसी अभियान के तहत आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चल रहा था। लोकनगर इलाके में कर्मियों ने पकड़ना शुरू किया तो यहां एक स्वीट्स हाउस व जनरल स्टोर के मालिकान ने अभद्रता शुरू कर दी। कर्मियों ने आरोप लगाया कि एक स्वीट्स हाउस व जनरल स्टोर मालिकान ने अभद्रतापूर्ण व...