विकासनगर, जून 7 -- सहसपुर पुलिस ने वाहन में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे गोवंश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सुनील राौर पुत्र नंद किशोर राठौर ने तहरीर दी है। बताया कि लांघा रोड पर एक वाहन में गोवंश ले जाया जा रहा था। वह वाहन का रोककर गोवंश खरीदने के कागजात दिखाने को कहा गया तो चालक ने कोई जबाब नहीं दिया। वाहन में न तो पानी था और न ही हरी घास मिली। बताया कि गोवंश को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में भी चालक कोई कागजात नहीं दिखाया पाया और न ही यह बता पाया कि गोवंश को कहां लेकर जा रहा था। जिसके बाद आरोपी साहिल पुत्र तसलिम निवासी खुशहालपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया ग...