बरेली, नवम्बर 21 -- बिशारतगंज/अलीगंज। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव तिगाई दत्तनगर में खेत में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा हो गया। मगर अलीगंज व बिशारतगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे और लेखपाल के आने पर सीमा विवाद हल होने के बाद थाना बिशारतगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई। गांव तिगाई दत्तनगर के राजबहादुर ने गुरुवार सुबह खेत जाते समय पशुओं के अवशेष बिखरे देखे तो प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में अलीगंज और बिशारतगंज थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। एसडीएम विदुषी सिंह और सीओ नितिन कुमार भी पहुंचे। इसी बीच वहां पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विवेक गुप्ता, विक्रांत शर्मा, नवीन ठाकुर, अमित शर्मा, अमन गुप्ता, रोशन वर्मा ने ग्रामीणों संग अवशेष गोवंश के बताकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि केला...