शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- रोजा, संवाददाता। शाहजहांपुर-सीतापुर हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। रोजा क्षेत्र के बरतारा चौराहे के पास गोवंश को बचाने में एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार में चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग लग गई। हालांकि समय रहते कार में सवार तीनों लोग बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस के मुताबिक, बहादुरगंज निवासी संभव और अर्णव चालक के साथ कार से सीतापुर की ओर से शाहजहांपुर आ रहे थे। बरतारा चौराहे पर अचानक उनकी कार के सामने गोवंश आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर अज्ञात ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार से धुआं और चिंगारी उठने लगी। ये देख कार सवार तीनों लोग तुरंत बाहर निकल आए। कुछ ही देर बाद कार पूरी तरह आग का गोला बन गई। हादसे में संभव और अर्णव घायल हो...