मेरठ, जनवरी 21 -- सरधना। ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों के आतंक से लोग परेशान हैं। गोवंश खेतों में नुकसान कर रहे हैं तो आबादी में हादसों का कारण बन रहे हैं। झिटकरी भामोरी मार्ग पर गुरुकुल के निकट एक सांड के आतंक से लोग परेशान हैं। मामले को लेकर मंगलवार को भाकियू अराजनैतिक संगठन ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र समस्या का समाधान कराने मांग की। जिला संगठन मंत्री अमित चौधरी छवड़िया के नेतृत्व में लोग तहसील पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंश परेशानी का कारण बने हुए हैं। वह खेतों में भारी नुकसान कर रहे हैं। सड़कों पर हादसों का कारण बन रहे हैं। कई जगह हमला भी कर देते हैं। बताया कि एक एक सांड झिटकरी-भामौरी मार्ग स्थित महर्षि दयानंद विद्या कन्या गुरुकुल के निकट परेशानी का कारण बना हुआ है। वह लोगों ...