लखनऊ, जून 9 -- ईद-उल-अजहा के मौके पर एक अधिवक्ता ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी, जिसमें गोवंश के साथ एक बच्चे का कार्टून दिखाया गया। कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई। इसके सामने आने पर मड़ियांव कोतवाली में अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि दिव्या गौरव ने तहरीर दी है, जिसमें एक्स हैण्डल से भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपों की जांच की जा रही है। वहीं, दिव्या गौरव त्रिपाठी के मुताबिक एक्स हैण्डल से पोस्ट डालने वाली महिला अधिवक्ता होने के साथ एक राजनीतिक दल से भी जुड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...