बरेली, दिसम्बर 22 -- बरेली। हिंदू संगठनों ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि वर्तमान समय गोवंश के लिए अत्यंत कष्टदायक हो गया है। जनपद की गोशालाओं में संरक्षित गोवंश को भोजन, स्वच्छ पानी, उपचार और उचित शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव झेलना पड़ रहा है।संगठनों का कहना है कि पौष्टिक आहार न मिलने के कारण गोवंश कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन न तो उनका समुचित उपचार कराया जाता है और न ही उनकी सही तरीके से देखरेख होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...