मुरादाबाद, जनवरी 13 -- मुरादाबाद। मंगलवार की सुबह फरीदपुर रोड पर गोवंश का अवशेष पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इससे पहले पहुंची पुलिस ने उसे उठवाकर बिना पोस्ट मार्टम कराए दबवा दिया। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए। वह गागन तिराहा पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी का घेराव करते हुए वहीं बैठ गए। गोरक्षक प्रमुख रजत ठाकुर ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। यह अवशेष का पोस्ट मार्टम कराने और मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अडे रहे। इनमें सचिन दिवाकर, गोविंदा राजपूत, सोनू, अंकित, सचिन, सूरज आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...