लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर डी स्थित एलडीए गोल मार्केट की छत से बुधवार सुबह एक मानसिक मंदित महिला गिरकर घायल हो गई। उसे लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी निवासी नेहा रानी (35) पत्नी प्रशांत कुमार दो मासूम बच्चों संग एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी मानसरोवर योजना में गुरुद्वारे के पास किराए के मकान में रहती थी। पति हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब 9 बजे नेहा परिजनों की नजरों से बचकर घर से निकल कर गोल मार्केट चली गईं और किसी तरह मार्केट के ऊपरी तल पर चढ़ गई। कुछ देर बाद वह नीचे गिरकर चोटिल हो गई।...