नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गोल्फ होम्स सोसाइटी में रविवार को अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का चुनाव सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट रिसीवर की निगरानी में निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ। यह चुनाव लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर आयोजित किया गया। इस चुनाव में जीएचकेडब्यू परिवार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी पदों पर जीत दर्ज की। टीम के प्रत्याशियों ने विपक्षी दल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक मत प्राप्त किए। अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अनीता मुरारी, महासचिव वरिष यादव, संयुक्त सचिव गौरव साहू, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, उप-कोषाध्यक्ष आलोक शंकर और कार्यकारिणी सदस्य दिव्यांशु अवस्थी रेखा पांडे, लक्ष्मीकांत अग्रवाल व नवीन चंद्र बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...