धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गोल्फ ग्राउंड में 18 जनवरी को 101 जोड़ों की शादी होगी। वैवाहिक समारोह के मद्देनजर बुधवार को हीरापुर स्थित एक मैरिज हॉल में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक हुई। बैठक में लगातार 12वें वर्ष भव्य तरीके से सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया। चेयरमैन मंजीत सिंह और अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए अभी तक 50 आवेदन आ चुके हैं। समिति की ओर से जोड़ों को उपहार देने पर चर्चा हुई। बताया गया कि इस आयोजन में 10 हजार लोग शिरकत करेंगे। उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम पांच बजे विदाई होगी। महिला विंग की जया सिंह ने बताया कि तीन जगहों पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जा रहा है। इच्छुक बेकारबांध स्थित पंडित डेकोरेटर, चिरागोड़ा...