बगहा, जून 13 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। पीएम विश्वकर्म योजना के तहत गोल्ड स्मिथ कैटिगरी में तत्काल उद्योग विभाग के पोर्टल पर आवेदन लिया जा रहा है। फिलहाल अन्य कैटिगरी के लिए पोर्टल पर आवेदन स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रोहित राज ने बताया कि इसके बाद चयनित आवेदकों का तीन चरण में उद्योग विभाग के द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की जाती है। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित आवेदकों को बेतिया उद्योग केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनके कौशल का विकास हो सके। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद उन्हें योजना के तहत निर्धारित की गई राशि किश्तवार प्रदान की जाएगी। पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ लेने के लिए गोल्ड स्मिथ श्रेणी के आवेदकों के बीच हर्ष का माहौल है। इस बा...