बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- बुलंदशहर। अखिल भारतीय आर्म्स रेसलिंग खेल प्रतियोगिता के पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल हासिल करने वाले महिला हैड कांस्टेबल दीपा चौधरी को एसएसपी ने सम्मानित किया है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय आर्म्स रेसलिंग खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 28 अगस्त से 24 सितंबर तक हरियाणा के मधुबन में किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिला बुलंदशहर में तैनात महिला हैड कांस्टेबल दीपा चौधरी द्वारा आर्म्स रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। शुक्रवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में महिला हैड कांस्टेबल दीपा चौधरी की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...