देवरिया, सितम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता मिर्जापुर में आयोजित 69 राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले की आयुषी कुशवाहा ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित हुई हैं। वहीं अतुल्य सिंह, आर्य बिन लियाकत व रित्वित मल्ल ने सिल्वर मेडल जीता है। आयुषी जिले के 10 खिलाड़ियों के साथ गोरखपुर मण्डल की तरफ से प्रतियोगिता में प्रतिभाग की थीं। इन सभी खिलाड़ियों के जिले में आगमन पर बुधवार को सम्मानित किया गया। मिर्जापुर के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित 69 राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जिले के 10 खिलाड़ियों ने गोरखपुर मण्डल की तरफ से प्रतिभाग किया था। जिसमें आयुषी कुशवाहा ने जूनियर 48 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं अतुल्य सिंह, आर्य बिन लियाकत व रित्विक मल्ल ने सिल...