नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Sovereign Gold Bond: बीते कुछ समय से गोल्ड की कीमतों में रॉकेट सी तेजी आ रही है। इसका फायदा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2018-19 सीरीज V में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मिल रहा है। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व बैंक ने इस बॉन्ड को प्री-मैच्योरिटी यानी भुनाने का मौका दिया है। यह सुविधा इसलिए मिल रही है क्योंकि बॉन्ड को लिए हुए अब 5 साल पूरे हो चुके हैं। सरकार की 8 अक्टूबर 2018 की अधिसूचना के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पांच साल पूरे होने के बाद ब्याज भुगतान की तारीख पर समयपूर्व रिडेम्पशन की अनुमति होती है।कितना बड़ा फायदा केंद्रीय रिजर्व बैंक ने जब यह बॉन्ड जनवरी 2019 में जारी किया था, तब इसकी कीमत करीब Rs.3,214 प्रति यूनिट थी। अब इस बॉन्ड का रिडेम्पशन रेट Rs.14,853 प्रति यूनिट तय किया गया है। रिडेम्पशन कीमत इंडिया बुलियन एं...