धनबाद, मई 27 -- अलकडीहा तिसरा थाना अंतर्गत गोल्डेन पहाड़ी निवासी सूरज निषाद के घर से रविवार की रात गैस सिलेंडर और बैटरी चोरी हो गई। घटना की जानकारी सूरज निषाद को सोमवार को सुबह हुई। हो-हल्ला होने पर लोग समान की खोजबीन करने लगे तो पास की झाड़ी में ही फेंका मिला। इधर सूरज ने कहा कि समान मिल गया है। इसलिए कोई शिकायत नहीं की। बताते हैं कि गोल्डेन पहाड़ी में विस्थापन का काम चल रहा है। इसके कारण लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। देर रात तक लोहा चोरों का आना जाना लगा रहता है। घर तोड़े जाने के कारण कई मुहल्लों में अंधेरा पसर गया है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...