लखनऊ, अक्टूबर 29 -- विभूतिखंड स्थित गोल्डरश सेल्स एंड सर्विसेज कंपनी के जीएम ने कंपनी के ही स्पेयर पार्ट्स मैनेजर के खिलाफ 1.2 करोड़ रुपये के पार्ट्स बेचने के आरोप में मुकदमा लिखाया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद इस्तीफा देकर भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोल्डरश सेल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के जनरल मैनेजर अचल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक फैजाबाद रोड पर इस्माईलगंज में एसबीआई के सामने कार्यालय है। वहां कार्यरत स्पेयर पार्ट्स मैनेजर बृजेश कुमार सिंह ने फर्जी दस्तावेज और इनवइस, गेट पास तैयार कर कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया है। बताया कि फिजिकल ऑडिट कराने पर यह तथ्य सामने आया कि वास्तविक स्टाक और सीआरएम पोर्टल पर दर्ज स्टाक में भारी अंतर ...