अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा। मिनी स्टेडियम में चल रहे मास्टर भूरे खान एंड शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को गोल्डन हॉक क्रिकेट क्लब दिल्ली व एमपीएस क्रिकेट क्लब मुरादाबाद के बीच मैच खेला गया। एमपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.5 ओवर में 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। आर्यन चौधरी ने 39 और अभिषेक ने 33 रनों का योगदान दिया। गोल्डन हॉक क्रिकेट क्लब की ओर से मोनू शुक्ला ने चार, कुणाल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन हॉक क्रिकेट क्लब की टीम ने 21.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। धनंजय सिंह ने 84 और हर्षित ने 34 रन की पारी खेली। एमपीएस की ओर से दानिश और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया। गोल्डन हॉक क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से मैच जीत लिया। शानदार बल्ल...