हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड सेवानिवृत डिप्लोमा इंजीनियर्स (फोर्ड) की नियमित मासिक बैठक रविवार को बद्रीपुरा स्थित संघ भवन में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में नववर्ष की बधाई देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीसी जोशी ने पेंशनर्स दिवस पर हुई कार्रवाई की सराहना की और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में गोल्डन कार्ड योजना में अंशदान वृद्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया और इसे वापस लेने की मांग की गई। बैठक में पेंशन वृद्धि और राशिकरण की राशि में बदलाव की भी मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता एससी पंत ने की और संचालन जीवन चन्द्र पन्तौला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...