अयोध्या, सितम्बर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के विविध कार्यक्रमों की समीक्षा किया। इस दौरान गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूरा न करने वाले सम्बंधित अधिकारियों व सीएचसी अधीक्षको को चेतावनी देते हुए सीडीओ ने निर्देश दिया कि अधीक्षक अपने आयुष्मान डाटा आपरेटर से लक्ष्य के अनुरुप कार्ड बनवाए। बैठक में सीडीओ ने टेली कंसल्टेंसी सेवाओं में और विस्तार किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल ऑफिसर कम से कम 40 टेली कंसल्टेंसी सेवाएं प्रदान करे। इस दौरान तृतीय चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के अंतर्गत की जाने वाली रणनीति एवं तैयारी के विषय में वार्ता की गई। सीडीओ ने निर्देश दिया कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत बच्चों का चिन्हीकरण किया जाय...