देहरादून, दिसम्बर 25 -- उत्तराखंड में मरीजों के इलाज में आ रही दिक्कतों को देखते हुए गोल्डन कार्ड योजना के स्वरूप में बदलाव किया गया है। आयुष्मान योजना को अब 100 प्रतिशत इंश्योरेंस मोड में और गोल्डन कार्ड को हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा। इससे गोल्डन कार्ड धारकों के प्रीमियम में 225 से 450 रुपये तक का इजाफा होगा, लेकिन उन्हें विभिन्न अस्पतालों में आसानी से इलाज मिल सकेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में 11 फैसले लिए गए। बैठक के बाद मीडिया सेंटर में बुधवार को प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने निर्णयों की जानकारी दी। हाइब्रिड मोड में गोल्डन कार्ड को संचालित करने पर पांच लाख से कम के क्लेम इंश्योरेंस मोड और पा...