हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी। प्रदेश सरकार की ओर से अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों के वार्षिक अंशदान (प्रीमियम) में प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर राजकीय पेंशनर परिषद ने कड़ा विरोध जताया है। परिषद ने इसे पेंशनरों पर अनावश्यक बोझ करार देते हुए सरकार से प्रस्ताव वापस लेने की मांग की है। परिषद अध्यक्ष वीर सिंह बिष्ट ने जारी बयान में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य सरकार को अपने सेवानिवृत्त कर्मियों एवं पेंशनरों के स्वास्थ्य के लिए बिना किसी कटौती के पूर्ण कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। आरोप लगाया कि राज्य की जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अब भी लगभग 50 प्रतिशत पेंशनरों के गोल्डन कार्ड नहीं बन पाए हैं। जबकि उनकी पेंशन से लगातार अंशदान की कटौती की जा रही है। बिष्ट ने कहा की प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव उन पेंशनरों...