उन्नाव, दिसम्बर 30 -- चकलवंशी। सेल्समैन हत्याकांड मामले में मंगलवार दोपहर दो डॉक्टर के पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पुलिस से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गांव के बाहर खेत में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 315 बोर की गोली लगने से दोनों लंग्स फटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। मामले में हत्यारोपी की धरपकड़ के लिए एसपी के निर्देश पर आसीवन, दही, औरास, बांगरमऊ व सफीपुर समेत दो टीमें एसओजी व एक टीम सर्विलांस सहित आठ टीमें अलग अलग सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस रास्ते में लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। औरास थाना क्षेत्र के बडादेव गांव के रहने वाले 35 वर्षीय शराब ठेका सेल्समैन सुधीर प्रजापति की मंगलवार सुबह दिन दहाड़े बीजीमऊ गांव के पास बाइक सवार हमलावरों ने गोली म...