मुजफ्फरपुर, जून 23 -- अपराधियों ने गोलीबारी से बिहार को दहला दिया है। इस बार मुजफ्फपुर जिले में बेखौफ होकर गोलियां बरसाई गई हैं। इस दौरान एक मर्डर भी हुआ है। इसके अलावा एक शख्स घायल है। कहा जा रहा है कि जमीन के विवाद में दो लोगों को गोली मार दी गई। मुजफ्फरपुर जिले के पारू कोईरिया निजामत गांव में रविवार की देर रात जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें जितेंद्र भगत (41) को पेट में गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि जयप्रकाश भगत (48) के जांघ में गोली लगी है। वहीं मारपीट में महेश राम (48), नरेंद्र (39), प्रिंस (21) एवं रविभूषण कुमार (32) जख्मी हो गए हैं। सभी को सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाने के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। इधर, थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। य...