लखनऊ, मई 28 -- सर्वोदयनगर में रविवार दोपहर प्रापर्टी डीलर मुरसलीन को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारने के मामले में फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। एक टीम ने बाराबंकी में डेरा डाल रखा है। उधर, लोहिया में भर्ती मुरसलीन की हालत स्थिर बनी हुई है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपित अरशल गाजी और शिवपुरी का रहने वाला फैज अबतक जेल भेजा चुका है। वहीं, फैसल उसके भाई फैजल के अलावा साथी समृद्ध, अजय, शादाब फरमान, नदीम और अनिमेष की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। हमलावर फोन बंद कर फरार हैं। पुलिस टीम उनके परिवारीजन और करीबियों के संपर्क में है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...