लखीमपुरखीरी, जून 16 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। रेलवे आरक्षण केंद्र पर लगभग एक साल से बिना यूपीएस के संचालित हो रहे कंप्यूटर की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद रेलवे विभाग लखनऊ जंक्शन एनईआर के पीआरओ ने गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन को नया यूपीएस उपलब्ध करा दिया है। जिसे सोमवार को सिस्टम से जोड़ दिया गया है। अब यात्रियों के टिकट बिजली गुल होने पर भी आरक्षण टिकट आसानी से बन सकेगें। गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर लगभग एक साल से यूपीएस न होने कारण बिजली जाने से आरक्षण टिकट नहीं बन पा रहे थे। रेलवे की बिजली गुल होते ही आरक्षण केंद्र का कंप्यूटर बंद हो जाता था। इसके बाद जेनरेटर चालू करने व हेड हेडक्वार्टर से लिंक करने में काफी समय लग जाता है। सबसे अधिक समस्या तत्काल होने वाले आरक्षण के समय होती है। एसी का आरक्षण सुबह 10 बजे...