रामगढ़, जनवरी 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के रकुवा पंचायत के लिपीयाजारा गांव में बुधवार की रात तीन जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने दर्जन भर किसानों के आलू फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है। पूर्व मुखया सुरेश कुमार रजक ने बताया कि हाथियों ने बालेश्वर हेम्ब्रम, मिभलेश महतो, जगदेव महतो, सुबिया देवी, बुधन मांझी समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी आलू फसल को खाने के साथ रौंदकर नष्ट कर दिया। किसानों ने बताया कि रात करीब ग्यारह बजे तीन हाथी गांव आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों के आगमन के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग रात भर मशाल जला कर हाथियों को क्षेत्र से भगाने का प्रयास करते रहे। सुबह के समय हाथी जंगल की ओर चले गए। लोगों ने कहा कि हाथी दिनभर जंगल में विचरण करने के बाद रात ...