रामगढ़, दिसम्बर 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का झुंड रकुवा व पुरबडीह क्षेत्र में सक्रिय है। हाथियों का झुंड हर रात जंगल से निकल कर किसी न किसी गांव में घुस कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात कुम्हरदगा में हाथियों ने दर्जन भर किसानों के खेतों में लगे आलू की फसल को खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया। सुबह जब किसान अपने खेत पहुंचे तो नुकसान देखकर माथे पर हाथ रखकर चिंता में खो गए। हाथियों के उत्पात से कुम्हरदगा के देशवलगढ़ा निवासी जयराम महथा, सुरज कुमार महथा व अन्य कई किसानों के आलू फसल को हाथियों ने चौपट कर दिया। वहीं तीन हाथियों का दूसरा झुंड रकुवा के जंगलों में डेरा जमाए हुए है, जो ज्यादा अधिक उत्पात मचा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड रात लगभग दो बजे गांव पहुंच गए। स्थानीय लोगों को ...