लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- गोला और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शासन द्वारा कई वर्षों पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधीक्षण अभियंता की तैनाती की गई थी, जो गोला में ही बैठे हैं। इसके बावजूद नगर और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती, बार-बार ट्रिपिंग और लोकल फॉल्ट की समस्या आम जनता के लिए परेशानी बनी हुई है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि चाहे गोला के एसडीओ हों या हैदराबाद के, कोई भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं करता। शुक्रवार को बांकेगंज रोड स्थित 630 केवीए ट्रांसफार्मर का फ्यूज सेट बनाए जाने के कारण बिजली आपूर्ति काफी देर तक बंद रही। वहीं, न्यू बाईपास फीडर ब्रेकडाउन हो जाने से कई इलाकों में अंधेरा छा गया। शहरवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। काशीराम कॉलोनी के पास ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग कार्य के ...