रामगढ़, सितम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मेन रोड स्थित युगल प्रसाद अग्रवाल के आवासीय परिसर में रविवार को पतंजलि योग समिति की बैठक प्रखंड प्रभारी नेपाल महतो की अध्यक्षता व जिला यज्ञ प्रभारी युगल प्रसाद अग्रवाल के संचालन में हुई। जिसमें झारखंड राज्य प्रभारी राम जीवन पांडेय व समिति के जिला प्रभारी बासुदेव कुमार शामिल हुए। बैठक में 25 सितंबर को गोला के मुरूडीह गांव में प्रखंड स्तरीय सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। राज्य प्रभारी ने कहा की नियमित योग करने से शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है‌। लोगों को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए‌। उन्होंने गोला प्रखंड में चल रहे योग कक्षा का जायजा लिया। जिला प्रभारी ने कहा की आज के युग में योग का बहुत बड़ा महत्व है। जो नियमित योग करता है, वह जीवन भर स्वस्थ्य रहता है। मौके पर अनिल कुम...