रामगढ़, जनवरी 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सरलाकलां गोमती नदी तट पर व इसी गांव के बघलतवा में बुधवार को प्रत्येक वर्ष की तरह मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू परब मेला व टुसू प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कोने कोने से लोग पारंपरिक वेश भूषा, ढोल नगाड़ों और बाजा गाजा के साथ शामिल हुए। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरलाकलां में आयोजित टुसू मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेएलकेएम के डुमरी विधायक जयराम महतो व केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया सीमा देवी, समाजसेवी संतोष कुमार महतो ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक माना जाता है। यह पर्व न केवल झारखंड, बल्कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसे बचाकर रखना ह...