रामगढ़, जुलाई 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के डभातु कोचला टांड़ निवासी अशोक प्रसाद पिता महेश साव के घर में घुसकर चोरों ने बीती रात सोने चांदी के गहने उड़ा ले गए। अशोक प्रसाद ने बताया कि वह निजी काम से बाहर गए थे, घर पर कोई नहीं था। मंगलवार को घर का दरवाजा खुला देखकर पड़ोसी ने फोन से घटना की जानकारी दी। सूचना पर घर पहुंचे तो कमरे में रखा बक्सा खुली थी। घरा का सारा सामान कमरे में बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने सोने का हार, कान की बाली, नथिया, मांग टीका, चांदी का पायल सहित बर्तन चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने थाना में आवेदन देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...