रामगढ़, जनवरी 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना के प्रांगण में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से पिछले दो माह से नियमित रूप से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवारको थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि विवाद सहित अन्य लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्राप्त 18 आवेदनों में 15 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। अंचल अधिकारी सीताराम महतो व थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से मामलों का निष्पादन किया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन मामले को आगामी थाना दिवस पर जमीन का रिपोर्ट आने के पश्चात समाधान किया जाएगा। सीओ ने कहा कि गांव देहात के ग्रामीणों की परेशानियों को देखते ...