रामगढ़, सितम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के डभातु कोचलाटांड़ में रविवार को झामुमो नेता सह बीस सूत्री सदस्य आलम अंसारी ने 100 केविए क्षमता वाले नए बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर पिछले दिनों खराब हो गया था। जिसके कारण गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गउ थे। जानकारी मिलने पर ने प्रयास कर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया। ग्रामीणों के आग्रह पर आज झामुमो नेता गांव पहुंचे और नारियल फीता काटकर ट्रांसफार्मर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के जल जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मौके पर करण नायक, दिवाकर करमाली, राकेश प्रसाद, सुधीर प्रसाद, अशोक प्रसाद, रंजीत प्रसाद, राधा महतो, जीरा प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, हिरा महतो, शिशिर प्रसाद, मो शाहिद व अन्य...