रामगढ़, सितम्बर 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मगनपुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास कार्यालय, रांची की ओर से कॉस्मेटोलॉजी व ब्यूटीशियन पर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इसमें कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण सात सप्ताह तक चलेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार के अवसर सीमित हो रहे हैं। ऐसे में स्वरोजगार व उद्यमिता सर्वोत्तम विकल्प है। उन्होंने बैंकों से संचालित एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जय प्रकाश साहू व भूषण कुमार ने झारखंड सरकार की एमएसएमई योजना पीएफएमई की जानकारी देते हुए युवाओं को इससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रतिभागियों को हैंडीक्राफ्ट के वस्तुओं को विदेश में निर्यात करने के बारे में जानक...