रामगढ़, अगस्त 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गोला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संगठन सृजन अभियान के तहत पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन जारी है। प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में चाड़ी व पुरबडीह पंचायत कमेटी का गठन किया गया। ग्राम पंचायत चाड़ी में मंडल अध्यक्ष गुलाम सरवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान तुलावती देवी अध्यक्ष, सुरेश महतो उपाध्यक्ष, मुमताज अंसारी उपाध्यक्ष, रितेश बेदिया महासचिव, बालेश्वर सोरेन महासचिव, मो सफीउल्लाह महासचिव, इबरार अंसारी महासचिव, कुलेश्वर महतो महासचिव, लालमोहन बेदिया महासचिव, मनोहर बेदीया महासचिव, मो हन्नान महासचिव, विजय करमाली महासचिव चुने गए। जबकि ग्राम पंचायत पुरबडीह में लखेश्वर कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक कर गठित कमेटी में विनोद करमाली अध्यक्ष, लुकमान अंसारी उ...