रामगढ़, जनवरी 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां भौलगाढ़ा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के तहत लगाए गए लगभग ढाई सौ आम के पेड़ों को असामाजिक तत्वों ने गुरुवार रात जड़ से काटकर नष्ट कर दिया। सोसोकलां निवासी अजय चौधरी, गोपाल चौधरी व रीता देवी ने चार वर्ष पहले 2022 में अपने एक एक एकड़ खेत में उक्त योजना से आम के पौधे लगाए थे। सभी पेड़ लगभग तैयार हो गए थे, किसानों को इस वर्ष पेड़ से फल देने की उम्मीद थी। ग्रामीणों ने जीविकोपार्जन के लिए आम के पेड़ लगाए। असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में बागवानी में आम के हरे भरे पेड़ों को काटकर नष्ट कर दिया। जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि खेत में लगे आम के प...