रामगढ़, जनवरी 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर मंगलवार को गोला थाना क्षेत्र के कामता गांव में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त उत्पाद अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दर्जन भर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब भट्ठी के संचालकों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियान के दौरान शराब भट्ठी से 1500 किलोग्राम जावा महुआ व 70 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उत्पाद विभाग ने जिन लोगों विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसमें कामता गांव निवासी अनूज साव, टिंकू साव, गुजरा उर्फ गुलशन साव, बीतन साव, खखुआ साव, जगदम्ब साव सहित अन्य कई शामिल हैं। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 47ए के तहत फरार केस दर्ज...