रामगढ़, जनवरी 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर गोला नकटीगाढ़ा के पास मंगलवार देर शाम 8.25 बजे के करीब सिल्की नामक यात्री बस नंबर जेएच 01डीआर-8936 ने एक टोटो में टक्कर मार दी। जिसमें सवार गोला बरवाटांड़ निवासी ज्ञानी महतो पिता मिलीनाथ महतो 32 वर्ष की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों भीड़ जमा हो गई। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। रांची से बोकारो धनबाद जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने उक्त स्थल पर टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक टोटो को लेकर फरार हो गया। जबकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे यात्री बस को सोसोकलां टोल प्लाजा में टोल कर्मियों ने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरा सड़क दुर्घटना गोला-मुरी मुख्य मार्ग पर डभातु कोचलाटांड़ क...