रामगढ़, सितम्बर 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कामता स्थित बीएमएल फैक्ट्री में कार्यरत विस्थापित मजदूरों की छंटनी से नाराज कामगार पिछले कई माह से आन्दोलनरत है। फैक्ट्री प्रबंधन के मनमानी से नाराज रैयत मजदूर बीते 18 सितंबर को फैक्ट्री गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। इस बीच फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों के साथ समझौता के लिए 23 सितंबर तारीख तय की। तय तिथि को श्रम अधीक्षक अनिल रंजन धरना स्थल पर पहुंचे। वार्ता में प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। जिसके कारण मंगलवार को बुलाई गई वार्ता बेनतीजा रही। इसके बाद श्रम अधीक्षक ने फैक्ट्री प्रबंधन व आन्दोलनकारी मजदूरों से बात कर वार्ता की अगली तारीख 25 सितंबर को रामगढ़ कार्यालय में तय की गई है। इससे पहले श्रम अधीक्षक कंपनी में जाकर मुआयना किया और मजदूरों से पूछताछ भी की। क्या ...