रामगढ़, सितम्बर 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु पंचायत के कामता गांव स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत विस्थापित रैयतों व मजदूरी की छंटनी के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को सैकड़ों रैयतों और फैक्ट्री मजदूरों ने हटाए गए मजदूरों को दोबारा काम में रखने की मांग कोलेकर फैक्ट्री गेट के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए। इस दौरान मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया। इधर प्रदर्शनकारी रैयतों व मजदूरों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी अपने कई समर्थकों साथ धरना पर बैठ गए। आन्दोलनकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में कार्यरत लगभग साठ से सत्तर मजदूरों को कंपनी ने बिना किसी तरह की जानकारी दिए बगैर काम से हटा दिया है। जिससे मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न ह...