गंगापार, नवम्बर 20 -- कस्बे के गोला बाज़ार के पीछे स्थित वर्षों पुराना तालाब लगातार अतिक्रमण की जद में आता जा रहा है, लेकिन इसे मुक्त कराने के लिए प्रशासन की उदासीनता स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी पैदा कर रही है। कस्बा निवासी रवि भूषण द्विवेदी का आरोप है कि 2017 से अब तक कई प्रार्थना पत्र देने के बावजूद तहसील प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। तालाब पर किए जा रहे अवैध कब्जे ने इसकी प्राकृतिक जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह बाधित कर दिया है। पहले तालाब से बारिश का पानी निकलने के लिए एक हवाई मार्ग था, जो अब अतिक्रमण के चलते बंद हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...