बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। कैंट स्थित गोला बाजार को अब धोपेश्वर नाथ चौक के नाम से जाना जाएगा और जनरल अस्पताल में आयुर्वेदिक यूनिट की स्थापना की जाएगी। मंगलवार को कैंट बोर्ड में हुई मीटिंग में इनके समेत विकास कार्यों से संबंधित कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बोर्ड मीटिंग नेहरू सभागार में ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीईओ डॉ. तनु जैन, नामित पार्षद वैभव जायसवाल समेत कैंट बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीईओ डॉ. तनु जैन ने बताया कि छावनी में आधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज व अन्य भवनों में अग्नि सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी व आईटी से संबंधित व्यवस्थाएं बेहतर करने, स्ट्रीट लाइटिंग, चौक व उ‌द्यानों के सौंदर्यीकरण, गार्बेज टू गोल्ड सेंटर, ओपन जिम, कचरा बैंक, स्वास्थ्य एवं अस्पताल को बेहतरी के लिए व्यय संबंधी ...