रामगढ़, अक्टूबर 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र की एक युवती ने दो बच्चों के पिता पर शादी का झांसा देकर छह माह तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवती ने थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 110/2025 की धारा 376(2)(एन)/34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रकुवा गांव निवासी अभियुक्त प्रेम कुमार महतो 27 वर्ष पिता स्व बीरबल महतो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दी है। वहीं पीड़ित युवती का पुलिस संरक्षण में मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोप लगाया गया है कि करीब छह माह से आरोपी युवती का यौन शोषण कर रहा था। शारीरिक शोषण से युवती परेशान हो गई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब उसने इसका विरोध किया तो...