रामगढ़, दिसम्बर 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला पुलिस ने गुरुवार को रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर थाना गेट के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीकर बाइक चलाने वाले चालकों की जांच कर उन्हें हेदायत दी। साथ ही बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों का का चालान भी काटा गया। कई चालकों ने बताया कि ब्रेथ अल्कोहल एनलाइजर से दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें कोई भी शराब के नशे में नहीं पाया गया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस अधिक्षक अजय कुमार ने नववर्ष के आगमन को देखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसके बाद नववर्ष के जश्न में हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी जा रही है। ताकि नववर्ष की आड़ में असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी न करें। उन्होंने कहा कि जांच अभियान...