लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार मध्यस्थ अधिवक्ता पैनल का गठन किया गया। इसमें गोला निवासी अधिवक्ता विवेक अवस्थी समेत 12 अधिवक्ता शामिल हैं। अवस्थी के चयन से क्षेत्रीय अधिवक्ताओं में खुशी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी तथा उपखंड न्यायालय मोहम्मदी, निघासन, पलिया और गोला से प्राप्त आवेदनों पर साक्षात्कार आयोजित किया गया। साक्षात्कार के आधार पर चयनित अधिवक्ताओं की पैनल सूची तैयार की गई। इसमें शामिल नीरा देवी शर्मा, अरविन्द कुमार मिश्रा, मोहन लाल मौर्य, उमेश कुमार पाल, आशीष कुमार, ज्योति सक्सेना, राकेश कुमार पाण्डेय, विवेक कुमार अवस्थी, जीवन प्रकाश मेनरी, विश्वास श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्र, श्रीकान्त पाण्डेय और रमेश कुमार मिश्र आदि अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है।

ह...